Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
huge amount of chats 138 girls found Shahrukh's mobile, cyber team investigating hidden apps mobile
{"_id":"683401ccc84cbfc05f01d4db","slug":"huge-amount-of-chats-138-girls-found-shahrukhs-mobile-cyber-team-investigating-hidden-apps-mobile-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2990501-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: शाहरुख के मोबाइल से मिला जखीरा, 138 लड़कियों के साथ की चैटिंग, महाकाल लोक के फोटो-वीडियो भी थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: शाहरुख के मोबाइल से मिला जखीरा, 138 लड़कियों के साथ की चैटिंग, महाकाल लोक के फोटो-वीडियो भी थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 26 May 2025 05:32 PM IST
चिंतामण थाना पुलिस ने रविवार शाम को एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने अपनी पहचान छुपाकर छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया था। यह युवक युवती को काफी समय से अपने प्रेम जाल में फंसाना चाहता था। यही कारण था कि उसने कई बार युवती को अपने कुंवारे होने की बात बताने के साथ ही अपनी पहचान भी हिंदू युवक सोनू के रूप में बताई थी। इस मामले में चिंतामण थाना पुलिस में त्वरित कार्यवाही करते हुए इस शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि शाहरुख जिन लड़कियों और महिलाओं के नंबर सेव कर लेता था उनसे लगातार ऐसे प्रयास करता था जिससे कि वह उनके साथ चैटिंग करने को तैयार हो जाएं।
पुलिस के अनुसार शाहरुख पिता सादिक खान निवासी ज़ैथल महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र में टाटा मैजिक चलाने का काम करता है। महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु जब तीर्थ दर्शन के लिए शाहरुख के संपर्क में आते तो वह इन महिलाओं और युवतियों के नंबर मोबाइल में सेव कर लेता था और उन्हें अपना परिचय शाहरुख नहीं बल्कि सोनू के नाम से देता था। महिलाओं और युवतियों को उसकी बात पर यकीन हो जाए इसीलिए वह महाकाल लोक में बनाई गई रील और फोटो को भी शेयर करता था। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि शाहरुख के मोबाइल से लगभग 138 महिलाओं और युवतियों की चैटिंग सामने आई है, जिससे वह लगातार बात करने के प्रयास करता रहता था। उसने अपने मोबाइल में कई ऐसी हिडन एप डाल रखी है जिसकी जांच साइबर टीम द्वारा की जा रही है जिससे इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
लगातार करता था चैटिंग का प्रयास
शाहरुख के मोबाइल से मिली चैटिंग देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लगातार लड़कियों से बात करने का प्रयास करता रहता था कुछ महिलाएं और युवतियां उसकी बातों का जवाब नहीं देती थीं, लेकिन फिर भी वह बार-बार यह ट्राई करता रहता था कि किसी भी तरह से उनसे बात शुरू हो जाए।
दो बच्चों का बाप लेकिन खुद को बताता था कुंवारा
वैसे तो शाहरुख दो बच्चों का बाप है, लेकिन वह जिस भी लड़की से चैटिंग करता उसे वह अपने आपको कुंवारा बताता था जबकि स्थिति यह है कि वह कुंवारा नहीं है उसकी शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। फिर भी वह लड़कियों और महिलाओं से चैटिंग करता और उन्हें शादी के लिए प्रपोज करता रहता था।
महाकाल लोक और मंदिरों में बंद हो विधर्मियों का प्रवेश
हिंदू जागरण मंच के दीपेश माहेश्वरी ने बताया कि विधर्मी में हमारे मंदिरों में पहुंचकर फोटो और रील बनाते हैं और इन्हें दिखाकर ही युवतियों और महिलाओं को यह भरोसा दिलाते हैं कि वह हिंदू समाज के ही हैं। उन्होंने यह मांग की है कि महाकाल लोक और मंदिरों में ऐसे विधर्मियो का प्रवेश बंद होना चाहिए।
लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत - एसपी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लव जिहाद हो या साइबर क्राइम, हम हर मामले में लोगों से यही अपील करते हैं कि किसी भी नए नंबर के संपर्क में ना आएं। किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करने के पहले वह यह जान लें कि वह व्यक्ति सही है या नहीं। इस प्रकार के क्राइम से बचने के लिए लोगों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।