वैसे तो पूरे देश में उज्जैन की पहचान बाबा महाकाल के नाम पर है, लेकिन वर्ष 1957 से उज्जैन में स्थापित की गई विक्रम यूनिवर्सिटी के कारण भी इस शहर का मान बड़ा है। यह यूनिवर्सिटी उज्जैन के शासक राजा विक्रमादित्य के नाम पर है जो कि B++ ग्रेड से सम्मानित भी है। वैसे तो कुल 68 वर्षों में इस यूनिवर्सिटी से कई ऐसे टॉपर निकले हैं, जिन्होंने इस यूनिवर्सिटी का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गौरवान्वित किया है, लेकिन वर्तमान में कुछ युवा अपने फॉलोअर बढ़ाने और फेमस होने के लिए विक्रम यूनिवर्सिटी के खिलाफ ही रील बनाते नजर आ रहे हैं। इसमें यह लोग विक्रम यूनिवर्सिटी की शिक्षा प्रणाली के साथ ही यहां पर मिलने वाले प्लेसमेंट पर बेतुके जवाब देकर यूनिवर्सिटी का मजाक बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें-नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाने वाले दो युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि इंस्टाग्राम पर अवंतिका प्रेमी 17 के नाम से एक आईडी पिछले काफी समय से चल रही है। इस आईडी को चलाने वाले लोगों ने विक्रम यूनिवर्सिटी पर दो वीडियो बनाए हैं। इसमें एक वीडियो में विक्रम यूनिवर्सिटी के गेट पर दो लोग आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। पहला व्यक्ति विक्रम यूनिवर्सिटी की खासियत पर सवाल करता है? दूसरा व्यक्ति इस सवाल का जवाब देता है कि विक्रम यूनिवर्सिटी में जो टॉपर लोग अच्छे से पढ़ाई कर एग्जाम देने जाते हैं वे लोग तो यहां पर फेल हो जाते हैं, जबकि जो स्टूडेंट बिना पढ़ाई किए यहां परीक्षा देते हैं वह यहां अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं। इस वीडियो के साथ ही दूसरा वीडियो भी ऐसे ही सवाल जवाब का है, जिसमें यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट मिलने का सवाल पूछा जाता है? दूसरा व्यक्ति इसके जवाब में कहता है कि इस यूनिवर्सिटी के बाहर से जब ऑटो भी ढंग से नहीं मिल पाते हैं तो फिर यहां प्लेसमेंट क्या खाक मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें-कृष्ण पक्ष की द्वादशी पर बाबा महाकाल ने धारण किया नया मुकुट, वैष्णव तिलक लगाकर हुआ शृंगार
कुलसचिव बोले - करवाएंगे FIR
विक्रम यूनवर्सिटी की छवि खराब कर रही रील को लेकर विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा को जानकारी दी गई तो उनका कहना था कि जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं उनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई जाएगी। यह भी कहा कि जैसा रील में बताया जा रहा है। वह सब गलत है विक्रम यूनिवर्सिटी में मेहनत कर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट ही टॉपर बनते हैं। यहां सभी मापदंडों का पालन कर परीक्षाएं करवाई जाती हैं, रही बात प्लेसमेंट की तो लगातार कई कंपनियां यूनिवर्सिटी में आ रही है और यहां के स्टूडेंट को इससे जॉब भी मिल रही है।
Next Article
Followed