Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A worker working in an illegal stone quarry drowned in a river, prompting a protest by his family.
{"_id":"6973479091c7dbb1fc09bee1","slug":"a-worker-working-in-an-illegal-stone-quarry-drowned-in-a-river-prompting-a-protest-by-his-family-vidisha-news-c-1-1-noi1454-3872793-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: अवैध पत्थर खदान में काम कर रहे मजदूर की नदी में डूबने से मौत, परिजनों का चक्काजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: अवैध पत्थर खदान में काम कर रहे मजदूर की नदी में डूबने से मौत, परिजनों का चक्काजाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Fri, 23 Jan 2026 06:36 PM IST
Link Copied
विदिशा जिले के गंजबसौदा तहसील अंतर्गत उदयपुर गांव में अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। खदान पर काम कर रहे मजदूर मुकेश साहू की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीती रात वन विभाग की टीम ने उदयपुर क्षेत्र में पत्थर खदानों पर दबिश दी थी। इसी दौरान मौके से भागते समय मुकेश साहू नदी में कूद गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि डर और अफरातफरी के माहौल में यह हादसा हुआ।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उदयपुर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से पत्थर खदानें संचालित हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती। उनका कहना है कि यदि समय रहते अवैध खनन पर रोक लगाई जाती, तो यह हादसा नहीं होता।
वहीं, इस मामले में वन विभाग के डीएफओ हेमंत यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वन क्षेत्र की भूमि पर उत्खनन को लेकर कई बार समझाइश दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीती रात विभाग द्वारा किसी भी तरह की छापामार कार्रवाई नहीं की गई है।
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने लोगों को शांत कर यातायात बहाल कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।