Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Muslim Mahasabha protested against Giri Maharaj of Nashik in Vidisha and demanded his arrest
{"_id":"66cd4144d22f8e3e780b01b8","slug":"muslim-mahasabha-protested-against-giri-maharaj-of-nashik-in-lateri-of-vidisha-district-and-demanded-his-arrest-vidisha-news-c-1-1-noi1226-2039446-2024-08-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vidisha News: नासिक के गिरी महाराज का लटेरी में विरोध, मुस्लिम महासभा ने की गिरफ्तारी की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vidisha News: नासिक के गिरी महाराज का लटेरी में विरोध, मुस्लिम महासभा ने की गिरफ्तारी की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विदिशा Published by: विदिशा ब्यूरो Updated Tue, 27 Aug 2024 03:16 PM IST
इस्लाम धर्म को लेकर महाराष्ट्र के नासिक में गिरी महाराज द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। जगह-जगह ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है।
सोमवार को विदिशा जिले के लटेरी में मुस्लिम महासभा ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि सोशल मीडिया और समाचारों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि नासिक के रामगिरी महाराज ने इस्लाम धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो निंदनीय है। इससे देश भर के मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। देश में विभिन्न समाजों के लोग निवास करते हैं, ऐसी टिप्पणियों से देश का माहौल खराब होता है। उनके द्वारा दिया गया बयान किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार महाराज पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में तत्काल उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया कि लटेरी जिला विदिशा के मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहे हैं कि ऐसे बयान देने वालों की गिरफ्तारी तुरंत की जाए, ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस तरह की गलती न कर सके। हमें उम्मीद और पूर्ण विश्वास है कि आप देशहित को देखते हुए इस मांग पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
मीडिया से चर्चा के दौरान, मुस्लिम महासभा ने कहा कि महाराष्ट्र के रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हमने ज्ञापन प्रस्तुत किया है। हम नहीं चाहते कि ऐसे लोगों की वजह से देश का माहौल खराब हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।