विदिशा में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीफाटक रोड स्थित अरिहंत ज्वेलर्स में हथियारबंद चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 10 से 12 की संख्या में आए चोरों ने पूरी योजना के तहत इस घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर सबसे पहले दुकान पर तैनात चौकीदार के पास पहुंचे और हथियार दिखाकर उसे धमकाया। इसके बाद उन्होंने दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कीमती सामान समेट लिया। दुकान संचालक के मुताबिक चोर करीब 12 किलो चांदी, 10 ग्राम सोना और लगभग 25 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: इंदौर हादसे के बाद भोपाल अलर्ट मोड में, पानी व्यवस्था बदलेगी, 15 साल पुरानी पाइप हटेंगी,जांच शुरू
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिस मार्ग से चोर फरार हुए हैं, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।