{"_id":"69660c348103fcdb51023f96","slug":"video-the-ferozepur-health-department-celebrated-lohri-for-girls-by-organizing-a-district-level-event-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर सेहत विभाग ने डिस्ट्रिक्ट लेवल इवेंट करके बेटियों की लोहड़ी मनाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर सेहत विभाग ने डिस्ट्रिक्ट लेवल इवेंट करके बेटियों की लोहड़ी मनाई
फिरोजपुर सेहत विभाग ने सिविल सर्जन डॉ. राजीव पराशर की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट लेवल इवेंट के दौरान बेटियों की लोहड़ी मनाई। इस इवेंट के दौरान बेटियों ने गिद्दा करके और कविता के जरिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का मैसेज दिया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजीव पराशर चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे।
इस मौके पर असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉ. सुषमा ठक्कर और डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. मीनाक्षी अबरोल, डिस्ट्रिक्ट फैमिली वेलफेयर ऑफिसर डॉ. मंदीप खंगुरा, एस एम ओ फिरोजपुर डॉ. निखिल ने सिविल अस्पताल में नई जन्मी लड़कियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया और बच्चों और पेरेंट्स के साथ मूंगफली बांटकर लोहड़ी मनाई। उन्होंने लड़कियों के पेरेंट्स को बधाई दी और उनकी अच्छी हेल्थ और तरक्की की दुआ की।
इस मौके पर सिविल सर्जन फिरोजपुर ने कहा कि हमें लड़कियों और लड़कों में कोई फर्क नहीं समझना चाहिए। लड़कियों को लड़कों के बराबर ही पालन पोषण और पढ़ाना चाहिए। लड़कियां किसी भी फील्ड में लड़कों से कम नहीं हैं, बस उन्हें मौका दिया जाए। माता-पिता को लड़कियों को बोझ नहीं समझना चाहिए और उन्हें खूबसूरत दुनिया देखने का मौका देना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।