{"_id":"6862049cbbfc24f768004b08","slug":"video-speeding-audi-car-ran-over-four-people-in-ludhiana-one-dead-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"लुधियाना में तेज रफ्तार ऑडी कार ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना में तेज रफ्तार ऑडी कार ने चार लोगों को रौंदा, एक की मौत
लुधियाना के भामियां रोड स्थित जीके स्टेट के बाहर तेज रफ्तार ऑडी कार ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में कुचले-छोले बेचने वाले की मौत हो गई। घायलों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पाकर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे के बाद ऑडी चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को चंडीगढ़ नंबर की ऑडी कार का चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। कार कई लोगों को टक्कर मारकर कुलचे-छोले की रेहड़ी से जा टकराई। इस हादसे में रेहड़ी चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक की धुनाई कर उसे साइड में बैठा लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही एक व्यक्ति कार लेकर आया और ऑडी चालक को लेकर भाग निकला। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ऑडी चालक को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।