{"_id":"6861538139c7f6b7af0942d0","slug":"video-good-work-of-police-in-sonbhadra-152-kg-of-ganja-kept-in-xuv-car-was-caught-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनभद्र में पुलिस का गुडवर्क, एक्सयूवी कार में रखा 152 किलो गांजा पकड़ा गया, तस्कर हुए फरार, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनभद्र में पुलिस का गुडवर्क, एक्सयूवी कार में रखा 152 किलो गांजा पकड़ा गया, तस्कर हुए फरार, तलाश जारी
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने महिंद्रा एक्सयूवी से डेढ़ क्विंटल गांजे की खेप बरामद की। यह गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। यह वाहन ओडिशा की मोनालिसा नायक के नाम दर्ज है।
मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी गोपालजी गुप्ता और एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम बढ़ौली चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस बीच मुखबिर ने चुर्क रोड पर एक संदिग्ध वाहन के खड़े होने की सूचना दी। यह वाहन 27 जून की रात टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भागी था। तत्काल पुलिस टीम सहिजन खुर्द पहुंची। महिंद्रा एक्सयूवी वाहन एक किनारे खड़ा था। उसके आसपास दो लोग मौजूद थे। पुलिस को देखते ही दोनों अंधेरे में फरार हो गए। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 115 पैकेट में गांजा भरा हुआ था। एक-एक किलो के 80 पैकेट थे, जबकि दो किलो के 35 पैकेट वाहन में मौजूद रहे। गांजा की कुल मात्रा 152.77 किलो रही। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। कोतवाली प्रभारी गोपालजी गुप्ता ने बताया कि वाहन ओडिशा के कटक निवासी मोनालिसा के नाम पर पंजीकृत है। मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।