Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
BSF motorcycle rally starts from Jammu to Bhuj, welcomed in Pathankot
{"_id":"691179f24caa0166b50a94a1","slug":"video-bsf-motorcycle-rally-starts-from-jammu-to-bhuj-welcomed-in-pathankot-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"जम्मू से भुज के लिए निकली बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली, पठानकोट में स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू से भुज के लिए निकली बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली, पठानकोट में स्वागत
सीमा सुरक्षा बल समय समय पर समाज में देशभक्ति की अलख जगाने हेतु कई तरह आयोजन करती रहती है इसी कड़ी में आज सुबह जम्मू फ्रंटियर से बलिदानी डिप्टी कमांडेंट वीर देव सिंह स्टेडियम से सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलबीर सिंह चौधरी आईपीएस द्वारा एक मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जो बाइक रैली जम्मू से भुज (गुजरात) तक जाएगी।
इस मोटर साइकिल रैली के डाउन टाउन सुजानपुर पहुंचने पर बीएसएफ की 109 बटालियन ने कमांडेंट सुरेश सिंह की अगवाई में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। ढोल की थाप पर सीमा प्रहरी जांबाजों ने जब भांगड़ा डाला तो सारा आलम भारत माता की जय, सीमा सुरक्षा बल जिंदाबाद के जयघोष से गूंज उठा। बाइक रैली का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमांडेंट भुवन सिंह ने बताया कि इस रैली में 60 जवान शामिल हैं जिनमें 4 महिला जवान भी शामिल हैं। उन्होंने सेवा, सुरक्षा, सम्मान, सीमा प्रहरी की पहचान, जहां-जहां बीएसएफ के पहिए घूमे, वहां वहां देशभक्ति झूमे का स्लोगन सुनाते हुए कहा कि इस रैली मुख्य मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने, राष्ट्र की सुरक्षा में सीमा सुरक्षा बल का योगदान, भावी पीढ़ी में देशभक्ति की अलख जगाने हेतु बीएसएफ में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना तथा समूह देशवासियों के बीच एकता, सदभावना और राष्ट्र प्रेम का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली 19 नवंबर को भुज पहुंचेगी।
सीमा सुरक्षा बल का है गौरवशाली इतिहास: कमांडेंट सुरेश
कार्यक्रम के आयोजक सीमा सुरक्षा बल की 109 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपनी 60वीं वर्षगांठ की डायमंड जुबली मना रही है उसी उपलक्ष्य में यह मोटर साइकिल रैली निकाली जा रही है उन्होंने कहा सीमा सुरक्षा बल का एक गौरवशाली इतिहास है जो शौर्य त्याग व बलिदानों से भरा है हमारे जवान 24 घंटे देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात होकर देशवासियों को अमन व चैन की नींद प्रदान करते हैं और समय-समय पर मैराथन और बाइक रैलियों का आयोजन कर देशवासियों में देशभक्ति की चेतना प्रज्ज्वलित करते हैं।
देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है हमारी बीएसएफ: कुंवर विक्की
मंच संचालन का दायित्व बाखूबी निभाते हुए शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की ने कहा कि बीएसएफ देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है हमारे जांबाज सरहद पर जागते हुए कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी देते हैं तभी देश चैन की नींद सोता है। डाउन टाउन सुजानपुर, पठानकोट में आयोजित यह कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल के अदम्य जज्बे और राष्ट्रीय एकता के संदेश को सशक्त रूप से उजागर करता है और देश के प्रति बीएसएफ की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और सारा देश इनके जज्बे को सैल्यूट करता है। इस अवसर पर कसीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारियों, जवानों के अलावा परिषद के प्रेस सचिव बिट्टा काटल, हिन्दू सुरक्षा समिति पंजाब के चेयरमैन सुरेंद्र मन्हास, बलिदानी लांसनायक डिप्टी सिंह सेना मेडल के भतीजे वरिंदर सिंह, बलिदानी सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंस राज, डा. राजिंदर शर्मा, नीतू मन्हास आदि उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।