Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Chief Minister Bhagwant Mann reached Barnala, participated in the Zonal Youth Festival of Punjabi University, Patiala.
{"_id":"68ea5502adc805b1a0055397","slug":"video-chief-minister-bhagwant-mann-reached-barnala-participated-in-the-zonal-youth-festival-of-punjabi-university-patiala-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"मुख्यमंत्री भगवंत मान बरनाला पहुंचे, पंजाबी यूनिवरसिटी पटियाला के जोनल यूथ फैसटीवल में शिरकत की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुख्यमंत्री भगवंत मान बरनाला पहुंचे, पंजाबी यूनिवरसिटी पटियाला के जोनल यूथ फैसटीवल में शिरकत की
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बरनाला पहुंचे और बरनाला के एसडी कॉलेज में पंजाबी यूनिवरसिटी पटियाला के जोनल यूथ फैसटीवल में शिरकत की। मुख्यमंत्री मान के साथ सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, पद्मश्री रजिंदर गुप्ता और यूनिवरसिटी के वाईस चांसलर डॉ. जगदीप सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्षेत्रीय युवा महोत्सव में भांगड़ा प्रस्तुति का आनंद लिया।
उन्होंने युवा महोत्सवों की अपनी यादें साझा कीं। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने एसडी कॉलेज से एक कलाकार के रूप में शुरुआत की थी
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने कहा कि एसडी कॉलेज बरनाला में आज क्षेत्रीय युवा महोत्सव शुरू हो गया है।
इस महोत्सव में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान ने भी इसी कॉलेज से अपने कलात्मक जीवन की शुरुआत की थी और इसी कॉलेज में अपनी पहली प्रस्तुति दी थी। उन्होंने कहा कि इस सफ़र पर चलकर भगवंत मान एक कलाकार से आगे बढ़कर मुख्यमंत्री के सफ़र तक पहुँचे हैं। उन्होंने कहा कि बरनाला शहर साहित्य की राजधानी है।
यहां महान कलाकार जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी विश्वविद्यालय पंजाबी भाषा की समृद्धि के लिए बनाया गया था और बरनाला की धरती का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रीय युवा महोत्सव में बच्चों को एक बहुत अच्छा मंच मिलता है। बच्चे अपनी कला की प्रस्तुतियां देंगे और बाद में विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
एसडी कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव जतिंदर नाथ शर्मा ने कहा कि आज के क्षेत्रीय युवा महोत्सव में पंजाब के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। उनके आगमन से इस महोत्सव में चार चांद लग गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव के उद्घाटन से छात्रों में और भी उत्साह भर गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।