भिवाड़ी फेज-थर्ड थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने वाले एक कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से अब तक आठ चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि इनसे और भी बाइक बरामद होने की संभावना है।
थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि यह गिरोह चोरी की बाइकें एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपाकर रखता था। बाद में उन बाइकों को काटकर उनके पुर्जे कबाड़ियों और बाइक मिस्त्रियों को बेच दिए जाते थे, जिससे चोरी की पहचान करना मुश्किल हो जाता था।
यह गिरोह अब तक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और अधिकांश चोरी की बाइकें ठिकाने लगा चुका है। लंबे समय से इन चोरों की तलाश की जा रही थी, लेकिन यह पुलिस की पकड़ से बाहर थे। आखिरकार मुखबिर की सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: JEE Advanced 2025: एलन के राजित गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप,सक्षम जिंदल की आई दूसरी रैंक
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चोरी की गई बाइकें अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी गई थीं, जिन्हें एक-एक कर बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो गिरोह सभी बाइकें ठिकाने लगा देता और उन्हें बरामद करना संभव नहीं होता।
गिरफ्तार सभी आरोपी भिवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की घटनाओं से जुड़े सुराग भी मिले हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस इस मामले को और गहराई से जांच रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।