अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका वंज़ीरा बरामदा की रहने वाली थी, जिसकी शादी 2020 में सहजपुर निवासी वसीम नामक युवक से हुई थी।
मृतका के परिजन इरफान ने बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। बिना परिजनों को सूचित किए, ससुराल वाले उसे इलाज के लिए बगड़ तिराया मार्ग होते हुए सानिया हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जैसे ही अस्पताल में लड़की की मौत की पुष्टि हुई, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य वहां से भाग गए। अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान पुलिस को मिला नया डीजीपी, 1991 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा संभालेंगे कमान
पीहर पक्ष ने वसीम और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही वसीम और उसका परिवार बाइक और नकद राशि की मांग कर रहे थे। बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का संदेह है कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई हत्या है।
ये भी पढ़ें:
राजमहल में बजरी माफियाओं की ट्रॉली से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीण बीते 14 घंटे से धरने पर बैठे
उनका कहना है कि हत्या के बाद ससुराल वाले विवाहिता को अस्पताल में छोड़कर भाग गए और अपने मोबाइल फोन भी बंद कर दिए, जिससे किसी से संपर्क न हो सके। पीहर पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, तो मृतका अकेली पड़ी थी और वहां कोई मौजूद नहीं था। मामले में पीहर पक्ष की ओर से दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम भी करवा लिया गया है।