{"_id":"678e26d7a128195b5609ae5c","slug":"patwaris-of-the-district-took-out-a-rally-and-submitted-a-memorandum-alwar-news-c-1-1-noi1339-2540199-2025-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: पटवारियों ने दस सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,किसान हो रहे हैं परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: पटवारियों ने दस सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,किसान हो रहे हैं परेशान
न्यूज डेस्क,अमर उजाला,अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Mon, 20 Jan 2025 04:49 PM IST
राजस्थान में पटवारियों का आंदोलन लगातार बढ़ रहा है। अब सभी जिलों के पटवारी प्रदर्शन पर उतर रहे हैं। अलवर में भी पटवारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इसमें 10 सूत्री मांग पटवारियों ने रखी।
पटवारियों ने सरकार और सिस्टम के खिलाफ हुंकार रैली निकाली। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया। यह विरोध प्रदर्शन दस सूत्री मांगो को लेकर किया गया। इसमें ग्रेड-पे 3600 में पदोन्नती की मांग भी शामिल थी। सभी पटवारी मोती डूंगरी पर इकट्ठे हुए जहाँ से नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय तक गए। जिला पटवार संघ के बैनर तले ये रेली निकाली गई। रेली में शामिल पटवारी नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय तक पहुंचे और प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
पटवार संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने बताया कि विगत वर्षों में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पटवार संघ के साथ समझौता किया गया था। उसके अनुसार सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। संघ द्वारा विगत कई बार ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया है लेकिन सरकार ने मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस वजह से पूरे जिले के पटवारी आक्रोश स्वरूप रैली निकाल रहे हैं। अगर इसके बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक रुक नहीं अपनाया गया तो आने वाले समय में राजस्थान भर से पटवार संघ एकत्रित होकर जयपुर में उग्र आंदोलन करेगा।
पटवारियों की हड़ताल के चलते गांवो में किसान परेशान हो रहे हैं। उनके कई तरह के काम रूके हुए हैं। इनमें पटवारियों की जरुरत होती है। सबसे ज्यादा परेशान वे लोग हैं जो जमीन की खरीदी के बाद अपना नाम जमीन पर चढ़वाना चाहते हैं। जमीन पंजीकरण के काम भी प्रभावित हो रहा है। राजस्थान में बारिश की वजह से भी कई जगहों की फसलें खराब हो गई है।इस तरह के मामलों का भी निबटारा पटवारी आंदोलन के कारण नहीं हो पा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।