Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: MoU worth 10,000 crore signed in Rising Rajasthan Summit, thousands of people will get employment
{"_id":"674afa524f4bfedf79010c6f","slug":"rising-rajasthan-summit-organized-mous-worth-10-thousand-crores-signed-youth-will-get-employment-rising-rajasthan-summit-organized-mous-worth-10-thousand-crores-signed-youth-will-get-employment-alwar-news-c-1-1-noi1339-2368628-2024-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: राइजिंग राजस्थान समिट में 10,000 करोड़ के एमओयू साइन, हजारों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: राइजिंग राजस्थान समिट में 10,000 करोड़ के एमओयू साइन, हजारों बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Sat, 30 Nov 2024 08:11 PM IST
Link Copied
राइजिंग राजस्थान समिट के तहत अलवर जिले में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह पहल युवाओं और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि समिट का लाभ बेरोजगार युवाओं को होगा और वे सहायक उद्योग लगाकर अपनी आजीविका कमा सकेंगे।
मंत्री यादव ने बताया कि निवेशकों ने जिले में निवेश को लेकर खासी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि आईटी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्रों के कारोबारी यहां बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़े होने के कारण निवेशकों को यहां अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। समिट के दौरान 25 बड़ी औद्योगिक इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाए गए। साथ ही छोटे और मध्यम निवेशकों ने भी इसमें भाग लिया, जो बड़ी कंपनियों को सहायक उद्योग के रूप में सामान सप्लाई करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक रमेश खींची, सुखवंत सिंह और जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि अलवर में नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं ताकि आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सरकार हर स्तर पर तेजी से काम कर रही है और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम का पूरा फायदा आम आदमी को मिलेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा व नए निवेश से स्थानीय लोगों को फायदा होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।