अलवर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जन सुनवाई के दौरान एक युवती की गुहार ने माहौल को भावुक कर दिया। रूपबास निवासी प्रियंका मीणा नाम की युवती जनसुनवाई के मंच पर फूट-फूटकर रोने लगी और अधिकारियों के सामने अपना दुख साझा किया। प्रियंका ने बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर दबंग हरलाल मास्टर और उसके गुर्गों ने जबरन कब्जा कर लिया है, और पुलिस इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही।
जनसुनवाई का आयोजन अलवर मिनी सचिवालय में कलेक्टर आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया था, जिसमें जिलेभर से आए करीब 200 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
पढ़ें: सिरोही पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- 'मन को शांत करने का रास्ता दिखा रहा ब्रह्माकुमारी संस्थान'
प्रियंका ने बताया कि कब्जाधारियों ने सुरक्षा के लिए बनाई गई चारदीवारी को तोड़ दिया और परिवार के साथ मारपीट की। इस घटना की शिकायत उन्होंने 3 अप्रैल को अरावली विहार थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवती का कहना है कि डर का आलम यह है कि अब वह एग्जाम देने भी नहीं जा पा रही।
प्रियंका ने भावुक होते हुए कहा कि परिवार में चार बहनें और एक छोटा भाई है और लगातार मिल रही धमकियों और दबाव के चलते उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। युवती का आरोप है कि पुलिस भी दबंगों से मिली हुई है और थाने में कई बार जाने के बावजूद उसे ही प्रताड़ित किया जा रहा है।