अलवर शहर के बुध विहार में डेढ़ करोड़ रुपये की जमीन को केवल 25 लाख रुपये में बेचने का झांसा देकर प्राइवेट स्कूल संचालक नवीन सैनी से 4 लाख रुपये ठग लिए। यह प्लाट लसल में यूआईटी का है और इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। आरोपियों ने कुल करीब 25 लाख में इसका सौदा तय दिया था। अब कोतवाली थाने में हरसौली के जितेंद्र अग्रवाल सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
पीड़ित नवीन सैनी ने बताया कि 8 मार्च को हरसोली निवासी जितेंद्र कुमार ने बुध विहार में उसे खुद का प्लॉट दिखाते हुए बेचने की बात तय कर ली। उसने प्लॉट की कीमत 25 लाख 25 हजार रुपये बताई और इसी रकम में बेचान तय कर लिया। इसके बाद उसने प्लाट का एग्रीमेंट भी करा लिया, जिसकी एवज में उससे चार लाख रुपये ले लिए गए। आगे रजिस्ट्री के समय पूरी रकम देना तय हुआ। जुलाई के महीने में रजिस्ट्री होनी थी, लेकिन जितेंद्र और उसके साथी पीड़ित के साथ आना कानी करने लगे। बाद में जब अगस्त में रजिस्ट्री कराने की बात कही तो वे लोग टाल गए, जिससे उनकी बातों से उसे कुछ शक हो गया।
ये भी पढ़ें-
कन्हैयालाल हत्याकांड पर गहलोत ने लगाया आरोप- भाजपा से जुड़े आरोपी, NIA को केस देने से अटका न्याय
उसके बाद में जब पीड़ित ने प्लॉट की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह प्लॉट उनका है ही नहीं और अलवर यूआईटी का है। मतलब मौके की जमीन यूआईटी ने अवाप्त कर रखी है। अब जमीन का हक युआईटी के पास है। इन्होंने पुराने कागज दिखाकर जमीन का बेचान कर दिया। यानी इन लोगों ने एक तरह से ठगी का यह नया तरीका निकाला है। जब यह बात जितेंद्र और उसके साथियों का बताई तो रकम वापस करने से आनाकानी करने लगे। बोले कि हमने पैसे बांट लिए। अब कहां से दें। यही नहीं पैसे के लिए दबाव दिया गया तो उल्टा धमकी दी है कि हमसे जबरदस्त साइन कराए हैं।प्लाट के मलिकाना हक का पता चलते ही पीड़ित तुरन्त कोतवाली पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवा दी। अब कोतवाली ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर र दी है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।