अलवर जिले में एक बार फिर जमीन से जुड़ा विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के मन्नाका गांव में खेत के रास्ते को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में दस से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
दोनों पक्षों में लाठियां और पत्थर चले
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला शनिवार रात करीब नौ बजे का है, जब मन्नाका गांव में खेत तक पहुंचने के रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठियां, डंडे और पत्थर चलने लगे। झगड़े में घायल हुए लोगों में काडा खान, ताहिर, शालीम, आरिफ और वरिशा खान की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। सभी को तत्काल अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिर, हाथ-पैर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आने के कारण इनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- Bharatpur: बिहारीजी मंदिर में बर्थडे पार्टी और अश्लील डांस का वीडियो सामने आया, देवस्थान विभाग ने कराई FIR
परिवार की आपसी रंजिश ने लिया हिंसक रूप
घटना को लेकर घायल काडा खान ने बताया कि खेतों तक जाने के लिए रास्ता एक ही है, जो परिवार के चाचा और ताऊ के खेतों के बीच से होकर गुजरता है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के शेर खां, सन्नू, आमीन, टेलर और हैदर ने जबरन रास्ता बंद कर दिया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। काडा खान का कहना है कि यह झगड़ा पहले भी कई बार हो चुका है, लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया। गांववालों के अनुसार रास्ता लंबे समय से विवाद का विषय रहा है, लेकिन समझौते की कोई ठोस कोशिश नहीं की गई, जिससे अब यह मामला बेकाबू हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की शांति की अपील
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि यह मामला एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच का आपसी विवाद है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। लेकिन प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि विवादित रास्ता दोनों पक्षों का साझा है, जिसे एक पक्ष द्वारा जबरन बंद कर दिया गया था। इसी को लेकर झगड़ा हुआ। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
यह भी पढ़ें- Love Affair And Crime: पांच माह लिव-इन में रहा कपल, अब युवती का शव JCB ने गड्ढे से खोद निकाला; युवक हिरासत में