जिले में गोवर्धन पूजा की रात सुतली बम फटने के दो अलग-अलग हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा दिल्ली दरवाजा स्थित गंगा मंदिर के पास हुआ, जहां 23 वर्षीय त्रिलोक जाटव बम चला रहा था। बम ठीक से न फटने पर जब वह उसे देखने गया, तभी बम अचानक फट गया और धमाके की चपेट में आने से त्रिलोक की दोनों आंखें झुलस गईं और उसे दिखाई देना बंद हो गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रैफर किया गया। हादसे में त्रिलोक का चेहरा और आंखें गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Balotra News: विवाहिता ने तीन मासूमों के साथ टांके में कूदकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
उधर रैणी थाना क्षेत्र के धोराला गांव में भी सुतली बम फटने से भाई-बहन झुलस गए। जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय सौरभ बम चला रहा था। जब एक बम पूरी तरह न फटने पर उसने उसे हाथ में उठाया, तभी वह हाथ में ही फट गया। धमाके से सौरभ के हाथ और उंगलियां गंभीर रूप से झुलस गईं, वहीं उसकी बहन मंजू के हाथ पर भी चोट आई। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनके हाथ और उंगलियों की चोटें गंभीर हैं और उनका इलाज जारी है।