शहर की सूर्य नगर स्थित शिक्षक कॉलोनी में मंगलवार शाम एक 40 वर्षीय बेरोजगार हंसराज जाटव ने बैंक के कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूल रूप से डहरा शाहपुरा का निवासी था और अपनी पत्नी व बेटे के साथ सूर्य नगर में किराए के मकान में रह रहा था। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था लेकिन करीब दो साल पहले रोजगार छूट जाने के बाद मानसिक रूप से परेशान था।
ये भी पढ़ें: Tonk News: तेज रफ्तार में हाईवे पर भिड़ी दो पिकअप, देखते ही देखते जिंदा जल गया चालक, पढ़ें पूरी खबर
इसी दौरान उसने एक निजी बैंक से कर्ज लिया था, जिसकी कुछ किस्तें बकाया रह गई थीं। परिजनों के अनुसार बैंक कर्मचारी लगातार घर आकर उसे धमकाते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मंगलवार शाम जब उसकी पत्नी दूध लेने बाहर गई थी, तभी हंसराज ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
सूचना मिलने पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के साले सतीश कुमार ने बताया कि हंसराज बीते कई महीनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान था। बैंक के कर्मचारी मदद करने की बजाय उसे बार-बार धमकाते और कर्ज चुकाने का दबाव बनाते थे, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि किन-किन बैंक कर्मचारियों ने उसे धमकाया, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।