Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Banswara News
›
Banswara News: Villagers stopped construction work of bypass of National Highway, 13 people arrested
{"_id":"680328d5d40df666a70d42a5","slug":"construction-of-bypass-work-of-national-highway-stopped-villagers-protest-banswara-news-c-1-1-noi1402-2850573-2025-04-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Banswara News: राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवाया, 13 लोग गिरफ्तार; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banswara News: राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवाया, 13 लोग गिरफ्तार; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा Published by: बांसवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 19 Apr 2025 07:51 PM IST
बांसवाड़ा जिले में स्वरूपगंज-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग-927ए पर माही पुल के बाद अगरपुरा गांव के पास बाईपास का निर्माण कार्य रोकने का ग्रामीणों ने प्रयास किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया, लेकिन कुछ लोग नहीं माने जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, 311 किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा बांसवाड़ा जिले से होकर गुजर रहा है। इस मार्ग में आने वाले बड़े कस्बों और गांवों में भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने और यातायात बाधित होने की समस्या के समाधान को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने विभिन्न स्थानों पर बाईपास दिए हैं। इनमें माही पुल के बाद बांसवाड़ा जिले में अगरपुरा से खेड़ा गांव तक का बाईपास भी स्वीकृत है, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
मुआवजा राशि को लेकर हो रहा विरोध
इस बाईपास के निर्माण को लेकर जो डीपीआर बनाई गई इसमें कुछ ग्रामीणों की जमीन भी अवाप्त (अधिग्रहित) करने का प्रस्ताव दिया गया था। इसी अनुरूप ग्रामीणों को अवाप्त की गई भूमि के अनुसार मुआवजा भी दिया गया है। उसके बाद भी ग्रामीण अधिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसी कारण उन्होंने बाईपास निर्माण को लेकर चल रहे कार्य को रुकवाया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया
बाईपास के निर्माण कार्य को रोकने की सूचना मिलने पर गढ़ी उपखंड मजिस्ट्रेट श्रवण सिंह राठौड़, तहसीलदार भगवतीलाल जैन, पुलिस उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल, थानाधिकारी रोहित कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया तो ग्रामीणों ने हंगामा और विरोध करना शुरू कर दिया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि जो भूमि अवाप्त की गई, उसका समय पर मुआवजा दिया जा चुका है। अब उन्हें अगर अधिक मुआवजा चाहिए तो वह न्यायालय की शरण ले सकते हैं। इसके बावजूद ग्रामीणों ने विरोध करना जारी रखा।
गिरफ्तार किए गए कुछ ग्रामीण
ग्रामीणों की लगातार विरोध को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें मोर गांव निवासी परबत लबाना, अभय लबाना, मिथुन लबाना, शिवम लबाना, बहादुर लबाना, कालिया दबाना रंजन लबाना बसंती, जगमोहन, शंकर, प्रमिला, मोनिका और मनु लबाना सम्मिलित रहे। बाद में पुलिस ने इन्हें उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें पाबंद किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।