बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के औधारजी का पाड़ला गांव में रविवार को एक दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। मृतकों की पहचान सूरज पुत्र कला और उसकी पत्नी सुगना के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी चिकित्सालय भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पत्नी के जहर खाने की आशंका, पति लटका मिला फंदे पर
पुलिस को जब गांव से सूचना मिली कि एक घर में पति-पत्नी मृत अवस्था में हैं, तो थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर में महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, जबकि पति का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। इस दृश्य को देखकर गांव वालों में भय और आशंका फैल गई।
यह भी पढ़ें- Tonk: किसान नेता रामपाल जाट का किरोड़ी लाल पर पलटवार; बोले- केवल छापे मारने से नहीं चलेगा, किसानों को चाहिए हक
परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सुगना ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख पति सूरज ने मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी अपने परिवार से अलग एक मकान में रहते थे। जब परिवार का एक सदस्य किसी काम से उनके घर पहुंचा, तो उसने दोनों को मृत अवस्था में पाया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला, जांच जारी
पुलिस ने मौके का पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सदर थानाधिकारी बुधाराम विश्नोई ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही संभव होगा।
यह भी पढ़ें- Tonk: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों-स्थानीय लोगों ने तीन घंटे जाम रखा मुख्य मार्ग
गांव में शोक और हैरानी का माहौल
घटना के बाद से पूरे गांव में मौन और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि शांत स्वभाव के माने जाने वाले दंपति ने ऐसा कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस हर कोण से मामले की छानबीन कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।