राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर कूपड़ा और लोधा गांव के बीच ग्रेनाइट से भरा आयशर ट्रक पलटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि पांच श्रमिक घायल हो गए। सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। घायलों में एक को रेफर किया गया है। शेष को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
तिरूपति मार्बल एंड ग्रेनाइट कंपनी से लगभग 12 टन ग्रेनाइट लेकर ट्रक गुजरात के दाहोद के लिए जाने निकला था। कूपड़ा और लोधा के बीच सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान ट्रक पलटी खाकर सड़क किनारे में गड्ढे में जा गिरा। इससे ग्रेनाइट की पट्टियों पर बैठे श्रमिक भी नीचे आ गिरे, लेकिन इनमें से एक श्रमिक अनिल पुत्र हकरू निवासी निचला घंटाला दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निकाला और मौके से गुजर रहे उप जिला प्रमुख विकास बामनिया के वाहन सहित स्थानीय लोगों और अन्य वाहन चालकों की मदद से महात्मा गांधी जिला अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें-
क्यों सहेज रखी हैं कन्हैयालाल की अस्थियां? 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज से ठीक पहले बेटे यश का खुलासा
दो घायलों ने भी तोड़ा दम
बताया गया कि ट्रक के पिछले भाग में भरे ग्रेनाइट की पट्टियों पर आठ श्रमिक बैठे थे। हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत होने के बाद अन्य घायलों कैलाश पुत्र कालू, अजय पुत्र लक्ष्मण, रामा पुत्र भेमजी, राजू पुत्र रमेश, जीवणा पुत्र कालू, हरीश पुत्र प्रभु और दिलीप पुत्र प्रभु को अस्पताल लाया गया। वहां उपचार के दौरान निचला घंटाला निवासी कैलाश पुत्र कालू और घाटे की नाल गांव निवासी अजय पुत्र लक्ष्मण की भी मौत हो गई। घायलों में से एक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों से जानकारी लेकर उनके परिवारजनों को सूचना दी। जब तक परिजन पहुंचते उससे पहले ही तीन श्रमिकों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल का वातावरण भी गमगीन हो गया। सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।