Rajasthan Patwari Direct Recruitment Exam 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 की परीक्षा का आयोजन बाड़मेर जिले में किया जा रहा है। जिले में दो पारियों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहली पारी की परीक्षा संपन्न होने के बाद दोपहर 3:00 बजे दूसरी पारी की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया। परीक्षार्थियों को गहन जांच पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के आगे परीक्षार्थियों की लंबी-लंबी करें लगी नजर आई। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। दोनों पारियो में कुल 5016 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
गहन जांच के बाद मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अभ्यर्थियों को गहन जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। बता दे की दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुई है जो की शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी। दरअसल बाड़मेर जिले में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्थाए की गई है। जिसके चलते जिले में जिले में पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। इसके बाद अब दोपहर 3:00 बजे दूसरी पारी की परीक्षा शुरू हो गई है।
ये भी देखें- Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव, मंडी में मची तबाही
दो पालियों में होगी परीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक राजेन्द्रसिंह चांदावत के अनुसार बाड़मेर जिले में पटवारी सीधी भर्तीे परीक्षा-2025 रविवार को प्रथम पारी में प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे आयोजित हुई एवं दूसरी पारी में दोपहर 3 से सांय 6 बजे तक आयोजित होगी। इस दौरान 16 परीक्षा केन्द्रों पर 5016 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 13 राजकीय परीक्षा केंद्र पर 3480 एवं 3 निजी परीक्षा केंद्रों पर 1560 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
ये भी देखें- Rajasthan News: अलवर में पानी में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल