झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत के दर्द से राज्य अभी उबरा भी नहीं था कि जैसलमेर जिले में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार का जर्जर खंभा गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शिक्षा मंत्री को सोशल मीडिया 'X' पर कड़ा संदेश देते हुए इसे सिस्टम की घोर लापरवाही और मासूमों की हत्या बताया है।
घटना पर विधायक का तीखा बयान
विधायक भाटी ने कहा, “झालावाड़ की चिताएं अभी ठंडी नहीं हुई थीं कि जैसलमेर में सिस्टम ने एक और मासूम की जान ले ली। ये हादसा नहीं, सिस्टम की लापरवाही से हुई हत्या है। अगर ऐसे ही हालात रहे, तो माता-पिता सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने से डरने लगेंगे।”
उन्होंने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए, और कहा कि अब समय बयानों का नहीं, बल्कि जमीन पर उतर कर जिम्मेदारी निभाने का है। उन्होंने शिक्षा मंत्री और अधिकारियों से मांग की कि वे फील्ड में जाकर स्कूल भवनों की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करें, केवल रिपोर्टों पर निर्भर न रहें।
500 से ज्यादा स्कूल जर्जर, लेकिन कार्रवाई नहीं
विधायक भाटी ने शिव विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र में लगभग 800 स्कूलों में से 500 से अधिक स्कूल जर्जर हालत में हैं, जिसकी जानकारी वे पहले भी कई बार सरकार को दे चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भाटी ने बताया कि जैसलमेर-बाड़मेर जैसे शुष्क इलाकों में बारिश इतनी नहीं होती कि भवन गिर जाए, ऐसे में मेंटेनेंस की भारी कमी और घटिया निर्माण ही जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
'अगर न्याय नहीं मिला, तो हर मंच पर उठेगी आवाज'
उन्होंने मृत छात्रा को अपनी परिवार की सदस्य बताते हुए कहा कि अगर इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और छात्रा को न्याय नहीं मिला, तो वे हर संभव मंच से संघर्ष करेंगे। उन्होंने इसे गंभीर सामाजिक और प्रशासनिक विफलता बताया।
‘वातानुकूलित कमरों से बाहर आएं अधिकारी’
भाटी ने शिक्षा मंत्री और राजधानी में बैठे अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय है कि वे वातानुकूलित कमरों से बाहर निकलें और ग्रामीण विद्यालयों की दुर्दशा देखें। उन्होंने कहा कि भले ही देश विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत शिक्षा व्यवस्था की दयनीय स्थिति को उजागर करती है।