जिले की सबसे बड़ी मंडी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक करीब 20 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। आज सुबह जब व्यापारी मंडी पहुंचे और दुकानों के ताले और शटर टूटे देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। मंडी में चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वाड सहित अन्य टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। चोरी की बड़ी घटना को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीणा खुद मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनंत राम बिश्नोई, पूर्व विधायक मेवाराम जैन समेत कई नेता मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: नगर निगम अजमेर के एडिशनल चीफ इंजीनियर की कार से 2.58 लाख रुपए बरामद, एसीबी ने की बड़ी कार्रवाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना में बीती रात करीब 17-18 दुकानों के ताले टूटे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात करके उक्त मामले में जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि लगभग 22 दुकानों के शटर टूटे हैं। इससे यहां के व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां पहुंचकर व्यापारी से बातचीत की, जिसमें पता चला है कि यहां पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। भाटी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होने की वजह से यहां चोरी हुई है। भाटी ने दो टूक शब्दों में कहा कि समय रहते चोर गिरोह का पकड़ा नहीं गया तो धरना प्रदर्शन करेंगे।
इधर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सामने आए हैं, जिनमें रात के अंधेरे में चार चोर एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़कर दुकान में रखा कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं। पुलिस मंडी परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही ताकि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जा सके।
शिव विधायक रविंद्र भाटी
मंडी में करीब 20 दुकानों के ताले टूटे