{"_id":"66e5780c7ea99cee47028277","slug":"communal-tension-in-jahazpur-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2104343-2024-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara: जहाजपुर में बेवाण पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव, बाजार बंद; विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara: जहाजपुर में बेवाण पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव, बाजार बंद; विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Sat, 14 Sep 2024 05:38 PM IST
शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर एक सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जब भगवान पितांबर राय के बेवाण पर जामा मस्जिद के पास पथराव किया गया। यह घटना उस समय हुई जब गढ़ की तरफ से भगवान के बेवाण को लेकर रेवाड़ी का जुलूस निकल रहा था। पथराव के कारण भगदड़ मच गई और दो-तीन लोगों के घायल होने की खबरें हैं। घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल बन गया और बाजारों में बंद का ऐलान कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर के विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों के साथ जामा मस्जिद के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक मीणा ने पथराव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक जुलूस को आगे न बढ़ाने की चेतावनी दी। विधायक ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की और क्षेत्र में शांति बहाल करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी, तहसीलदार रवि मीणा, और थाना प्रभारी नरपत राम बाना ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने कस्बे में बढ़ते तनाव के बीच सभी समुदायों से संयम बरतने की अपील की है। प्रशासन की ओर से लगातार समझाइश दी जा रही है कि दोनों पक्ष शांति बनाए रखें और सहयोग करें। तहसीलदार और पुलिस अधिकारी भी दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं ताकि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सके।
पथराव की घटना के बाद जहाजपुर कस्बे के सभी प्रमुख बाजारों में बंद का ऐलान किया गया। कस्बे में तनावपूर्ण माहौल के चलते जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को सामान्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और पुलिस बलों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। विधायक मीणा की अगुवाई में धरना जारी है, और प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है और समझाइश वार्ता भी चल रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने बताया कि पुलिस ने कस्बे में कड़ी निगरानी बढ़ा दी है और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।