{"_id":"679b510e723e423a1604d859","slug":"national-confrence-on-indian-knowledge-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2573246-2025-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत, 500 विद्वान और शिक्षाविद शामिल हुए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत, 500 विद्वान और शिक्षाविद शामिल हुए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 30 Jan 2025 04:14 PM IST
श्री प्रसिबा राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में शाहपुरा में भारतीय ज्ञान परंपरा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। मणियार कोटेज में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के सहयोग से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से लगभग 500 विद्वान और शिक्षाविद शामिल हुए। समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रो. एनएल गुप्ता और महासंघ के सचिव प्रो. महेंद्र कपूर भी उपस्थित रहे।
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भारतीय ज्ञान परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान-विज्ञान का केंद्र रहा है और आज विदेशों में भी भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान पर आधारित पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब समय आ गया है जब हमें अपनी ज्ञान परंपरा को पुनः सहेजना और आत्मसात करना होगा।
राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति भारत की शिक्षा प्रणाली में नवाचार लाएगी और आजादी के शताब्दी वर्ष तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा, यदि रियासतकालीन समय में सभी राजा-महाराजा एकजुट होकर लड़े होते, तो मोहम्मद गोरी को बहुत पहले ही पराजित किया जा सकता था। अब समय आ गया है कि हम फिर से एकजुट होकर भारत को सशक्त बनाएं।
उन्होंने कहा कि भारतीय बच्चों को बौद्धिक एवं कौशल विकास की शिक्षा देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति को उन्होंने भारत की तस्वीर बदलने वाला कदम बताया और कहा कि वर्ष 2047 तक भारत वैश्विक स्तर पर एक नए स्वरूप में उभरेगा। राज्यपाल ने दशमलव प्रणाली, नालंदा विश्वविद्यालय और भारत के प्राचीन शिक्षा केंद्रों का उदाहरण देते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा की विशेषताओं को उजागर किया।
सम्मेलन में शिक्षाविदों का योगदान
राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रो. एन.एल. गुप्ता और महासंघ के सचिव प्रो. महेंद्र कपूर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपराओं के प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्कर राज मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्यपाल का परिचय दिया और शाहपुरा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के कन्वीनर हंसराज सोनी ने आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम की शुरुआत और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे हेलीकॉप्टर के माध्यम से हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, जहां जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।