{"_id":"66d716ab55a640e8af076fdd","slug":"patwari-trap-in-asind-headquarter-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2065865-2024-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: एसीबी की कार्रवाई में 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप, गिरदावर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: एसीबी की कार्रवाई में 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप, गिरदावर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 03 Sep 2024 08:30 PM IST
भीलवाड़ा जिले में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से एसीबी की टीम ने इसी सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पूर्व गुलाबपुरा में एएसआई को ट्रैप किया था। आज की कार्रवाई में पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी गिरदावार की तलाश की जा रही है। भीलवाड़ा एसीबी की प्रथम यूनिट ने एक सप्ताह में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आसींद में पटवारी को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है की एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को एक से डेढ़ किलोमीटर पीछा कर कर पकड़ा।
एसीबी एडिशनल एसपी बृजराज सिंह ने बताया परिवादी ने भीलवाड़ा एसीबी भी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके जमीन में संबंधित नाम दुरुस्तीकरण के लिए जोधडास, आसींद का पटवारी प्रदीप कुमार यादव और गिरदावर कृष्णकुमार अवस्थी द्वारा एक लाख रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद ऐसीबी की टीम ने आज ट्रैप की योजना बनाई। जिस पर पटवारी ने परिवादी को आसींद तहसील में 80 हजार रिश्वत की राशि के साथ बुलाया और बदनोर रोड पर ले जाकर बैग में रिश्वत राशि रखवा कर निकलने लगा, जिसे एसीबी की टीम ने करीब एक से डेढ़ किमी पीछा कर रिश्वत राशि के साथ ट्रैप किया। कार्रवाई के दौरान पटवारी का एक साथी गिरदावर भी साथ था, जिसकी टीम तलाश कर रही थी।
आसींद में एसीबी की सीआई कल्पना ने बताया कि परिवादी ने पटवारी और गिरदावर के खिलाफ उसकी भूमि को संस्थागत रखने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। इस कार्रवाई में पटवारी, प्रदीप कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि गिरदावर मौके से फरार हो गया। पटवारी और गिरदावर ने खाता दुरुस्ती करण के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आज पटवारी प्रदीप कुमार को 80 हजार रुपये की राशि के साथ ट्रैप किया गया, जबकि भनक लगने पर गिरदावर फरार होने में सफल रहा।
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार जारी है और ऐसे मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि फरार गिरदावर की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है और यह एक सख्त संदेश है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।