बूंदी के भीमलत महादेव झरने पर सेल्फी लेते समय तेज बहाव के कारण छात्र की मौत हो गई। युवक बुधवार को सुबह ही अपने 4 दोस्तों के साथ झरने पर पहुंचा था। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने छात्र के शव को रेस्क्यू किया। सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य ने बताया कि बरेली बिहार निवासी युवक अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भी भीमलत महादेव आया था जहां झरने के नीचे सेल्फी लेते समय पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गया सूचना पर एसडीआरएफ सिविल डिफेंस एवं सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
ये भी पढ़ें-पैर फिसलने से तलाई में गिरा युवक, बचाने के प्रयास में दोस्त भी डूबा, हादसे में दोनों की मौत
सदर थाना पुलिस के एएसआई विरमदेव ने बताया कि बरेली उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद सैफी (19) कोटा में रहकर जेईई इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। बुधवार सुबह वह अपने 4 दोस्तों के साथ बाइक से पिकनिक मनाने झरने पर पहुंचा था। नहाने के दौरान वह सेल्फी ले रहा था। तभी वह फिसलकर पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस, एसडीआरएफ,सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है परिजनों को सूचित कर दिया गया है परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम के साथ छात्र की तलाश शुरू की। हादसा सुबह 7 बजे के आसपास हुआ था। करीब 8 घंटे की तलाश के बाद छात्र का शव रेस्क्यू कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव के समय झरनों और नदियों के पास जाते समय सतर्क रहे ।