मामला दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र का है। जहां पुलिस और खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर और कोथून रोड पर बने अवैध बजरी के स्टॉक, धर्म कांटों को लेकर धारा-177 के तहत कार्रवाई की है। इधर, प्रशासन ने खातेदारी की भूमि को सिवाई चक की भूमि में बदलने की कार्रवाई की है, जिसके चलते लालसोट इलाके में बिना जमीन कन्वर्जन संबंधितों को भी चेतावनी जारी की है, जिसके चलते पुलिस और माइनिंग विभाग की कार्रवाई से बजरी माफिया के पसीने छूट गए।
लालसोट एसडीएम विजेंद्र मीणा ने कहा कि पुलिस और माइनिंग विभाग ने साथ रहकर क्षेत्र में लालसोट के कोथून रोड और सवाई माधोपुर रोड पर अवैध बजरी के स्टॉक और अवैध धर्म कांटे संचालित हैं, उनको चिन्हित किया गया है। इधर, कई खातेदारी भूमि पर अवैध बजरी के स्टॉक और धर्म कांटे भी मिले हैं, जिसको लेकर तहसीलदार को निर्देश दिया है कि इन पर धारा-177 के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित खातेदारी भूमि को सिवाई चक में घोषित करने की कार्रवाई करें।
लालसोट एसडीओ विजेंद्र मीणा बताया कि क्षेत्र में जमीन कन्वर्जन किए बिना ही भूमि पर प्लाट काटे जा रहे है । जो अवैध है साथ ही लालसोट इलाके में हो रहे कई जगह बिना कन्वर्जन चार्ज प्लाट काटने को लेकर चेतावनिया भी जारी की गई है। इसके बाद भी कोई बिना लैंड कन्वर्ट कराए प्लाट काटेंगे तो उन सभी के खिलाफ भी धारा-177 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ध्यान रहे कि लालसोट के इलाके में अवैध धर्म कांटे और बजरी के स्टॉक और छोटी-छोटी दुकान संचालित है, जो दुर्घटनाएं का कारण बन सकती है। इसलिए ऐसे लोगों पर धारा-133 के तहत कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद लालसोट एसडीओ विजेंद्र मीणा ने शख्त निर्देश दिए हैं या अवैध इस तरह की गतिविधियां बंद करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बजरी माफियाओं सहित जमीन माफियाओं के भी हाथ पांव फूलने लगे हैं।