{"_id":"66e4311c1f4fb950f20f7adb","slug":"union-minister-arjun-ram-meghwals-big-statement-rahul-gandhi-criticizes-india-whenever-he-goes-abroad-dausa-news-c-1-1-noi1350-2100809-2024-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: राहुल गांधी पर हमलावर हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल, बोले- कांठ की हांडी एक बार चढ़ती है, बार-बार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: राहुल गांधी पर हमलावर हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल, बोले- कांठ की हांडी एक बार चढ़ती है, बार-बार नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Fri, 13 Sep 2024 06:48 PM IST
राहुल गांधी की आदत बन गई है, जब भी वह विदेश जाते हैं, देश की आलोचना करते हैं। ये बात केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दौस में कही। वे शुक्रवार को दौसा जिले के सिकराय विधानसभा में बाबा रामदेव की जयंती पर हुए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां दौसा के भंडारे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के इंटरचेंज पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेघवाल का स्वागत किया। यहां से अर्जुन राम मेघवाल एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने रामदेव का एक भजन गाकर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुओं का मन जीत लिया। मेघवाल यहां धार्मिक कार्यक्रम में पूरी तरह धार्मिक नजर आए।
मीडिया से बात करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि जब-जब वह विदेश जाते हैं तब-तब देश की आलोचना करते हैं। मेघवाल ने राहुल गांधी के निष्पक्ष चुनाव नहीं होने के सवाल पर जवाब दिया कि यदि देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं होते हैं तो फिर कांग्रेस को इतनी सीट मिल कैसे गईं।
कांठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है बार-बार नहीं
लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में बोलते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने एसटी-एससी और ओबीसी के भाइयों को ठगा है। बार-बार लोगों को यह कहा कि बीजेपी आ जाएगी तो संविधान खत्म कर देगी। आरक्षण खत्म कर देगी। अब जब बीजेपी सत्ता में आ गई है तो आप देख लीजिए, आरक्षण कौन खत्म करना चाहता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण राहुल गांधी खत्म करना चाहते हैं। इसलिए कांठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है बार-बार नहीं चढ़ती।
गलतफहमी में हैं सचिन पायलट
राजस्थान के उपचुनाव के बारे में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चाहे चुनाव हो या उपचुनाव हम लोग पूरी मजबूती के चुनाव लड़ते हैं और जीत के दिखाते हैं। सचिन पायलट के दिए गए जोधपुर में बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, सचिन पायलट गलतफहमी में जी रहे हैं। मैं खुद हरियाणा में काम कर रहा हूं और हमारी वहां तीसरी बार सरकार बनेगी। रही बात जम्मू कश्मीर की तो सचिन पायलट यह गलतफहमी न पाले कि हम लोग हार मान चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।