हनुमानगढ़ जिले की भादरा थाना पुलिस ने अवैध जुआ और पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुर्गों की आपसी लड़ाई करवा कर उन पर रुपये का दांव लगाने वाले 10 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 43 हजार 200 रुपये की जुआ राशि के साथ दो कारें और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आयोजक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता चौधरी और सर्किल ऑफिसर संजीव कटेवा के सुपरविजन में भादरा थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई अंजाम दी।
पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए जिन 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान मोहम्मद जावेद निवासी सीकर, आसिफ राजावत निवासी जोधपुर, ईरफान खां निवासी चूरू, आमीर राजावत निवासी जोधपुर, मोहम्मद सैयद (मूल निवासी चेन्नई, वर्तमान में जोधपुर), राशिद अब्दुल निवासी सीकर, नीरज सिंह निवासी जम्मू-कश्मीर, गुरुदास सिंह निवासी श्रीगंगानगर, राजेंद्र सिंह और संदीप सिंह उर्फ शनि निवासी हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी अलग-अलग जिलों और राज्यों से यहां मुर्गा लड़ाई के जरिए जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: नए साल पर रणथंभौर में उमड़े लोग, खराब मौसम भी नहीं रोक सका पर्यटकों-श्रद्धालुओं का उत्साह
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से घायल मुर्गों को भी बरामद किया, जिन्हें तुरंत वेटनरी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। उपचार के बाद सभी मुर्गों को एक सार्वजनिक संस्था के सुपुर्द कर दिया गया। प्रकरण में मुख्य आयोजक बरकत निवासी भादरा फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। मामले की अग्रिम जांच भादरा थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई द्वारा की जा रही है।
इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक अक्षय कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल सुभाष (842), मदन सिंह (208), सचिन कुमार, सोनू और देवीलाल शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल सुभाष और मदन सिंह की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। जिले में अवैध जुआ और पशु क्रूरता पर अंकुश लगाने की दिशा में इस कार्रवाई को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।