शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लिया। विधानसभा में लगे कैमरों को लेकर डोटासरा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए दिलावर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे आरोप लगाए।
मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही असामाजिक और अश्लील रहा है। कांग्रेस नेताओं की रंगरेलियों के किस्से समय-समय पर अखबारों की सुर्खियां बनते रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोटासरा को शायद इस बात का डर सता रहा है कि उनके नेताओं के काले कारनामे कैमरे में रिकॉर्ड न हो जाएं, इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस नेता बाबूलाल नागर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ और डोटासरा स्वर्गीय परशुराम मदेरणा की घटना भी भूल गए हैं। यहां तक कि राहुल गांधी भी महिलाओं को लेकर अशोभनीय बयान दे चुके हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि लड़के मंदिर में लड़कियों को छेड़ने जाते हैं, उनका यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। इतना ही नहीं, पूरा देश लोकसभा में राहुल गांधी को आंख मारते देख चुका है।
ये भी पढ़ें:
गोदारा बोले, डोटासरा ने महिलाओं और स्पीकर चेयर का किया अपमान, कांग्रेस पर मुद्दाविहीन होने का आरोप
मंत्री दिलावर ने कहा कि विधानसभा की दोनों लॉबी में सुरक्षा की दृष्टि से सर्विलांस कैमरे लगे हुए हैं। यह व्यवस्था लोकसभा में भी है। लेकिन, डोटासरा कैमरों से डरते हैं क्योंकि उन्हें भय है कि उनकी करतूत रिकॉर्ड होकर जनता के सामने न आ जाए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय में भी कैमरे लगे हुए हैं, संभव है डोटासरा उन कैमरों का इस्तेमाल महिलाओं को देखने के लिए करते हों। उन्होंने कहा कि इतनी घटिया सोच किसी जनप्रतिनिधि की नहीं हो सकती।
ये भी पढ़ें:
प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिर क्या-क्या नहीं हुआ, वीडियो भी देखें