जालौर जिले के नौसरा थाना क्षेत्र में खैरवा नाले की रपट पार करते समय बहा युवक आखिरकार 38 घंटे बाद मृत अवस्था में मिला। घटना स्थल से करीब छह किलोमीटर दूर कोटड़ा गांव के पास झाड़ियों में फंसा शव बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार तलाश में जुटी रहीं, लेकिन पानी में सुरंग और गहरे गड्ढे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
खेत की ओर जाते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दुदिया और खेड़ा गांव के बीच रहने वाला सुरेश कुमार (30) पुत्र रूपाराम प्रजापत सोमवार रात करीब सवा 10 बजे अपने साथी महेंद्र कुमार (22) पुत्र कुयाराम प्रजापत और अशोक कुमार (27) पुत्र जेठाराम प्रजापत के साथ खेत की ओर जा रहा था। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर खैरवा नाले की रपट पार कर रहे थे, तभी वे तेज बहाव में बह गए।
दो साथी बचे, एक की गई जान
हादसे के बाद SDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रात भर रेस्क्यू अभियान चलाया। महेंद्र और अशोक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सुरेश का कोई पता नहीं चला। मंगलवार को भी दिनभर और रात तक तलाशी जारी रही, मगर सुरंग और गहरे गड्ढे के चलते सफलता हाथ नहीं लगी।
यह भी पढ़ें- Jalore Weather: चितलवाना में लूणी नदी का कहर, पावटा गांव टापू में तब्दील; घरों और स्कूलों में घुसा पानी
छह किलोमीटर दूर मिला शव
बुधवार सुबह अभियान को और आगे बढ़ाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद सुरेश का शव घटना स्थल से लगभग छह किलोमीटर दूर कोटड़ा गांव के पास झाड़ियों में फंसा मिला। शव काफी फूल चुका था। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, गलता जी और चारदीवारी में रेस्क्यू
गांव में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। सुरेश के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रपट पर सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।