Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jalore News
›
Mock drill: Mock drill and black out practiced at Noon airstrip to deal with air strike in Jalore
{"_id":"681b5a77f9bace4ac703c9f8","slug":"mock-drill-in-jalore-on-air-strike-alert-jalore-news-c-1-1-noi1335-2917964-2025-05-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mock drill: जालौर में एयर स्ट्राइक से निपटने के लिए नून हवाई पट्टी पर मॉक ड्रिल, ब्लैक आउट का अभ्यास किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mock drill: जालौर में एयर स्ट्राइक से निपटने के लिए नून हवाई पट्टी पर मॉक ड्रिल, ब्लैक आउट का अभ्यास किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Wed, 07 May 2025 07:21 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज जिले में एयर स्ट्राइक जैसी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना और विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना था।
शाम चार बजे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा नून हवाई पट्टी पर मॉक सूचना जारी की गई, जिसमें बताया गया कि एयर स्ट्राइक के दौरान बमबारी से एक भवन क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें 4 से 5 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग, अग्निशमन दल, सिविल डिफेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।
रात 9:30 से 9:45 बजे तक जिले भर में होने वाले ब्लैक आउट को लेकर जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, कार्यालयों और दुकानों की सभी लाइटें बंद रखें तथा सायरन के निर्देशानुसार कार्य करें।
जिला प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया कि वे सायरन सुनकर घबराएं नहीं, भगदड़ से बचें, रोशनी का प्रयोग न करें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना और किसी भी आपात स्थिति के लिए मानसिक व व्यवहारिक रूप से तैयार रखना था।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित की जाती रहेंगी ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।