Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: Hanuman Beniwal Targets Bhajanlal Government, Says BJP Won’t Win Many Seats If Polls Held Today
{"_id":"693d79dc9588ee9563009a29","slug":"hanuman-beniwals-big-statement-in-jodhpur-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3731096-2025-12-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर बोले बेनीवाल- आज चुनाव हो जाएं तो नहीं मिलेंगी ज्यादा सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर बोले बेनीवाल- आज चुनाव हो जाएं तो नहीं मिलेंगी ज्यादा सीटें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Sat, 13 Dec 2025 11:44 PM IST
Link Copied
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हुए विकास को देखकर कांग्रेस परेशान है, लेकिन सच यह है कि भाजपा खुद अपनी दिशा खो चुकी है। अगर आज चुनाव हो जाएं, तो भाजपा को ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और नागौर क्षेत्र आरएलपी के गढ़ हैं। वे जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने आए थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल राजस्थान के लिए बर्बादी भरे रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार का खुला खेल चला और मुख्यमंत्री का सरकारी अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इससे साबित होता है कि सरकार का कोई ठोस अस्तित्व नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में भी स्थिति ठीक नहीं है। अगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाया जाए तो दूसरा विकल्प कौन होगा, यह तय नहीं है। सीएम हाउस और सीएमओ में ऐसे लोगों की भरमार है, जिनके पास प्रशासनिक अनुभव नहीं है। राज्य किस दिशा में जा रहा है, यह समझ से परे है। भाजपा जिन मुद्दों पर सत्ता में आई थी, वे अब भूल चुकी है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और सरकार इसे संभालने में नाकाम रही है।
बेनीवाल ने कहा कि दो साल में भाजपा सरकार एक भी भर्ती पूरी नहीं करा पाई। एसआई भर्ती को लेकर आरएलपी ने लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन वह भर्ती हाईकोर्ट से रद्द हो गई। कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों पर भी भाजपा ने पर्दा डालने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही जनता को लूटने में लगी हुई हैं। आरएलपी जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी और राजधानी जयपुर को घेरने की तैयारी में है।
पेपर लीक और वंदे मातरम विवाद पर बयान देते हुए बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा वंदे मातरम की बात करती है और दूसरी तरफ लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर भाग जाते हैं। जनता को इंडिगो फ्लाइट नहीं मिलती, जबकि वही फ्लाइट पकड़कर लूथरा ब्रदर्स विदेश चले जाते हैं। पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि इसमें भाजपा के कई बड़े नेताओं के नाम हैं। जल्द ही वे उनका खुलासा करेंगे थोड़ा समय लगेगा, लेकिन नाम सार्वजनिक जरूर किए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।