जोधपुर के फलौदी शहर में युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी हसन को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 5 अगस्त की है, जब पीड़िता अपने घर जा रही थी। तभी अचानक उस पर तेजाब से भरी बोतल फेंकी गई, जिससे वह झुलस गई।
तेजाब हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक फलौदी कुंदन कंवरिया (आईपीएस) के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण (आरपीएस) और अचल सिंह देवड़ा के सुपरविजन में, थानाधिकारी नैनाराम (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: गुरुजी ने किया प्यार का इजहार, छात्रा को थमाया 'लव लेटर'; तत्काल प्रभाव से निलंबित
टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जब पुलिस फलौदी में आरोपी के घर पहुंची, तो वह मौके से भागने लगा। पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी हसन ने कबूल किया कि उसी ने तेजाब फेंका था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उससे गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी हसन आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर औसियां थाने में नकबजनी का एक मामला भी दर्ज है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय आरोपी का अपनी मां से किसी घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसकी मां ने तेजाब की बोतल उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की बात कही। इस पर हसन ने मां के हाथ से बोतल छीनी और बिना सोचे-समझे छत से नीचे फेंक दी। दुर्भाग्यवश बोतल दीवार से टकराकर फट गई और उसका तेजाब नीचे से गुजर रही युवती पर जा गिरा, जिससे वह झुलस गई। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि यह कृत्य लापरवाही का था या जान-बूझकर हमला किया गया था।