केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने झालावाड़ के एक स्कूल में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि घटना की जांच के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ऐसे हादसे दोबारा न हों। इसके लिए सभी सार्वजनिक भवनों और स्कूलों का एक बार फिर से ऑडिट किया जाए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों के ऑडिट के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।
बिहार की सियासत पर जवाब
जब उनसे चिराग पासवान के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने पर खेद जताया था, तो मंत्री शेखावत ने कहा कि ऐसे विषयों पर तात्कालिक टिप्पणी करना उचित नहीं है। एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूर बनेगी।
पढ़ें: रात भर होती रही तेज बारिश, माही बांध में बढ़ा जलस्तर; ग्रामीण इलाकों में हुआ मौसम सुहाना
बिहार में युवती से दुष्कर्म की घटना पर प्रतिक्रिया
बिहार में दौड़ के दौरान घायल युवती से एंबुलेंस में दुष्कर्म की वारदात और उस पर तेजस्वी यादव द्वारा 'अपराधी विजय और सम्राट बन गए हैं' जैसी टिप्पणी पर मंत्री ने कहा कि अपराध की कोई सीमा नहीं होती। यह सवाल तेजस्वी यादव से ही पूछा जाना चाहिए। वहीं झालावाड़ हादसे के बाद शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि इस्तीफे की मांग या देना-लेना राजनीति से प्रेरित बातें हैं। लेकिन जो घटना हुई वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण थी और इसे टाला जा सकता था। अब हमें इससे सबक लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अंबेडकर जैसी उपाधि देने के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें जो भी उपाधि देना चाहे दे सकती है, लेकिन अंबेडकर बनने के लिए बहुत तपस्या करनी पड़ती है। इसके लिए गहरा अध्ययन, व्यापक सोच और खुले विचारों की जरूरत होती है।