जोधपुर में रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से आरक्षित श्रेणी की प्रतिष्ठित प्रीमियम सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें बिना कन्फर्म टिकट, स्टैंडिंग,प्लेटफॉर्म टिकट अथवा अनारक्षित यात्रा की अनुमति नहीं है।
रेल प्रशासन के अनुसार नियमों की अनदेखी कर बिना वैध टिकट यात्रा करते पाए जाने पर टिकट जांच दल द्वारा सघन जांच के दौरान कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में रेलवे अधिनियम,1989 के प्रावधानों के तहत यात्रा किराया सहित भारी जुर्माना वसूला जा रहा है, जो सामान्य ट्रेनों की तुलना में कहीं अधिक है।
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे केवल कन्फर्म टिकट होने पर ही वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करें।
ट्रेन की विशेष बातें
वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी दरवाजे स्वचालित होते हैं। प्लेटफॉर्म पर परिचितों/परिजनों को छोड़ने आने वालों का ट्रेन के भीतर प्रवेश वर्जित है। अनजाने में ट्रेन में रह जाने की स्थिति में बिना टिकट यात्रा मानी जाएगी, जिस पर जुर्माना लगेगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: टोंक में 150 किलो विस्फोटक बरामदगी मामले में NIA और IB की एंट्री, जांच के सभी एंगल खंगाले जा रहे
जुर्माने का प्रावधान
जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने पर 855 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। जबकि जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा करने पर न्यूनतम 2385 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
अब तक की कार्रवाई का विवरण
अब तक दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में आवागमन में कुल 2100 यात्री बिना टिकट पकड़े गए हैं। उनसे कुल 40.39 लाख रुपये की वसूली की गई है, जिसमें 18.57 लाख रुपये जुर्माना राशि शामिल है। आपको बता दें कि जोधपुर से दो बंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है और इन दोनों ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाईयां लगातार जारी हैं। डीआरएम ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वंदे भारत ट्रेनों में कंफर्म टिकट के बिना यात्रा न करें।