{"_id":"679df43abdbc98d2f80bbafd","slug":"two-big-gangsters-arrested-with-7941-grams-of-illegal-smack-karauli-kotwali-sadar-police-station-along-with-dst-team-took-major-action-against-big-drug-dealers-karauli-news-c-1-1-noi1387-2580767-2025-02-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Karauli News: नशे के कारोबार पर शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की स्मैक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: नशे के कारोबार पर शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों की स्मैक बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करौली Published by: करौली ब्यूरो Updated Sat, 01 Feb 2025 10:59 PM IST
Link Copied
करौली। करौली कोतवाली, सदर थाना, एवं जिला स्पेशल टीम पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो स्मैक के बड़े सौदागरों को गिरफ्तार कर 79.41 ग्राम जिसकी तकरीबन अंतरराष्ट्रीय कीमत 26 लाख रु अंकित की गई है।
करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश के निर्देशन में स्वयं की स्पेशल मॉनिटरिंग व खास योजना से ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत जिले में लगातार छापेमारी, दबिशों से नशे के सौदागरों मैं हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने बताया कि करौली की शांत फिजा में स्मैक के नशे का जहर घोल रहे स्मैक तस्करों पर खाकी में शिकंजा कसा है।जिला स्पेशल टीम करौली सदर थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 79.41 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मलुआ पुत्र होडीलाल उम्र (45) निवासी आगरी को थाना सदर थानाधिकारी जगदीश सागर कांस्टेबल धवल सिंह, कंवर सिंह, अजीत, राजकुमार ने कोटरी पालमपुर जाने वाली सड़क पर सिलपुरा तिराहे के पास पहाड़ियों से भागते हुए धर दबोचा जिसके कब्जे से 44 ग्राम अवैध स्मैक जब्त कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिससे वृताधिकारी रामनाथ द्वारा स्मैक खरीदने एवं बेचने के संबंध मैं पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया इसके अलावा तस्कर दिलीप उर्फ बच्ची मीना उम्र 34, पुत्र चौथीलाल निवासी आगरी को अनजानी माता मंदिर के पास से पकड़कर 35.41 ग्राम स्मैक जब्त कर NDPS एक्ट मैं मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। कार्यवाही के दौरान कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल वीर प्रताप, सत्येंद्र, सरकारी जीप चालक जसवंत सिंह, शामिल रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आगरी गांव में बड़े स्तर पर स्मैक के कारोबार के संबंध में आमजन से लगातार शिकायत मिल रही थी पुख्ता सूचना संकलन कर दोनों स्मैक तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने बताया ये दोनों तस्कर झालावाड़, बारां जिले से स्मैक खरीद कर करौली, कैला देवी, हिंडौन सिटी, सरमथुरा, धौलपुर के इलाकों में सप्लाई करते थे। सरगना मलुआ के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत करौली एवं सवाई माधोपुर जिले में तीन मुकदमे एवं दिलीप उर्फ बच्ची के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा 1 जनवरी 20-24 से अब तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक 90 मुकदमे दर्ज करते हुए 225 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2024 से अब तक अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 किलो 298 ग्राम स्मैक जप्त की गई है। कार्यवाही के दौरान जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेश कुमार, कांस्टेबल रनों सिंह, रामदास, कमल, ललित, विजेंद्र, नेमीचंद, धर्मवीर, रविकुमार, कुलदीप, अमीर, देशराज आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।