Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Chairman of the Agriculture Scientist Board in Hisar said that testing of Paneer will help in identifying which Paneer is made from buffalo's milk
{"_id":"679df6892daf8f4e4b02ab4f","slug":"video-chairman-of-the-agriculture-scientist-board-in-hisar-said-that-testing-of-paneer-will-help-in-identifying-which-paneer-is-made-from-buffalos-milk","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बोर्ड के चेयरमैन बोले, पनीर की टेस्टिंग से पता लग सकेगा कौन सी भैंस के दूध से बना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बोर्ड के चेयरमैन बोले, पनीर की टेस्टिंग से पता लग सकेगा कौन सी भैंस के दूध से बना
एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बोर्ड के चेयरमैन डॉ. संजय कुमार ने कहा कि विकसित भारत 2047 के लिए हमें एग्रीकल्चर के साथ इंजीनियरिंग की भी जरूरत होगी। ब्लॉक चेन सिस्टम को विकसित करने होगा। हमें पनीर की टेस्टिंग से ही पता लग सकेगा कि वह कौन सी भैंस के दूध से बना है। भैंस की पूरी जानकारी भी देख सकेंगे। अगर पनीर खराब होने लगेगा तो उसका रंग बदल जाएगा। जिससे आम आदमी को भी पता लग सकेगा कि उसका उपयोग न करें।
केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ. संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में काफी चुनौतियों का सामना करना होगा।पशुओं के चारे के लिए जगह कम होती जाएगी। ऐसे में हमें पशु चारे के लिए हाइड्रोपोनिक जैसी तकनीकों को अपनाना होगा। पशुओं के लिए जोहड़ों की संख्या कम होती जाएगी। ऐसे में उसके विकल्प खोजने होंगे। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए साफ जोहड़ों,पोषक तत्व वाले पशु चारों की व्यवस्था करनी होगी। पशुओं के लिए अच्छे आवास की सुविधा करनी होगी।
दूध उत्पादन के साथ उसकी पैकेजिंग करनी होगी। उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाना होगा। दूसरे देशों में अपने उत्पाद भेजने होंगे। उत्तम नस्ल का सीमन पशुओं को उपलब्ध कराना होगा। जिससे भैंसों की नस्ल को सुधारा जा सके। पिछले वर्ष सीआईआरबी ने 2.90 लाख सीमन डोज तैयार किए। जिसमें 2 लाख पशुओं के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।