राजस्थान के बारां जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिनका कोटा के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी कोटा पहुंची। जिन्होंने अस्पताल जाकर परिजनों से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झालावाड़ जिले के दौरे पर थी। जहां से वह सूचना मिलते ही कोटा पहुंची और अस्पताल में जिला अध्यक्ष की बेटी कृतिका, बेटा अर्जुन और पत्नी विनीता से मुलाकात की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से भी उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस बीच उन्होंने जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार से भी दुर्घटना के संबंध में पूछा। वहीं घायलों की कुशलक्षेम पूछ कर राजे कोटा से जयपुर के लिए रवाना हो गई। हालांकि उनके कोटा पहुंचने की जानकारी कई पदाधिकारी तक नहीं पहुंच पाई थी। जिसकी वजह से संगठन के कई पदाधिकारी भी उनसे मिलने नहीं आ पाए।
पढ़ें: मोबाइल दुकान में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, दो आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दे कि नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार को जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार का परिवार बारां निवास से अपने गांव देवरी जा रहे थे। इस दौरान समरानिया के नजदीक गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान नरेश सिकरवार संगठन से जुड़े कार्यक्रम में मौजूद थे। हादसे में उनकी पत्नी विनीता, बेटा अर्जुन, बेटी कृतिका के साथ-साथ ड्राइवर भी घायल हुआ था।