हाड़ौती संभाग में लगातार हो रही बारिश के बाद अब हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 79 वर्षीय बुजुर्ग खेमराज मीणा की मौत हो गई, जबकि उनका 30 वर्षीय मूक-बधिर बेटा धनराज गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना झाड़ गांव में सामने आई।
परिजनों ने बताया कि हादसे के वक्त खेमराज मीणा अपने घर में चारपाई पर बैठे थे और उनका बेटा धनराज भी पास में था। अचानक तेज बारिश के कारण मकान की एक दीवार ढह गई और दोनों मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान खेमराज की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Bhilwara News:भीलवाड़ा में तस्कर और पुलिस के बीच भिडंत, गाड़ी के टायर में लगी गोली तब भी भाग निकले
सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढ्य, सरपंच प्रतिनिधि कुंजबिहारी मालव, ब्लॉक बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर और ग्राम विकास अधिकारी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
गौरतलब है कि हाड़ौती में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोटा जिले में कई रास्ते बंद हो गए हैं। बपावर खुर्द के पास परवन नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी आ गया है, जिससे बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पिछले 12 घंटों से बंद है। पुलिया के दोनों ओर एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। रास्ता बंद होने से बारां और झालावाड़ के बीच आवागमन कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।