राजस्थान के कोटा जिले में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक बालाकुंड इलाके में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक को देखने के लिए इलाके में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। वहीं सूचना के बाद दादाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से लगातार समझाइश की। लगभग 1 घंटे की समझाइश के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया। इस बीच युवक ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
स्थानीय निवासी हेमराज नायक ने बताया कि कुछ दिनों पहले अविनाश के घर पर इलाके में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी। जिसकी शिकायत उसने दादाबाड़ी थाने में दी थी। लेकिन इलाके के बीट कांस्टेबल के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अविनाश का आरोपी की बीट कांस्टेबल बदमाशों के साथ मिल गया और परिवादी को ही प्रताड़ित करने लगा।
पढ़ें: नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ा 12 क्विंटल डोडा चूरा, तीन गिरफ्तार; गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
नायक ने यह भी बताया कि बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद परेशान होकर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पीड़ित युवक इलाके में केवल ऑपरेटिंग का काम करता है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। थाना अधिकारी एमएल यादव ने बताया कि युवक की शिकायत पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसकी जांच करवाई जा रही है। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।