राजस्थान के कोटा जिले में बीते 12 घंटों के भीतर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हादसे शहर के गुमानपुरा और उद्योग नगर थाना क्षेत्रों में हुए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।
ड्यूटी पर जा रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर
पहला हादसा उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां ड्यूटी पर जा रहे प्रेम नगर अफोर्डेबल निवासी वीरेंद्र सिंह को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद राजपूत समाज के लोग मोर्चरी के बाहर एकत्र हुए और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई, तो वे उद्योग नगर थाने के बाहर शव रखकर धरना देंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर धू-धू कर जल उठी चलती बस, 15 यात्री झुलसे; खिड़कियां तोड़कर कूदे लोग
अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
दूसरा हादसा भी उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से 38 वर्षीय दीनदयाल की मौत हो गई। दीनदयाल मंडी में मजदूरी करता था और हादसे के वक्त काम से लौटकर मवासा गांव जा रहा था। मृतक के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दशहरा मेला देखने निकले युवक की कार से टक्कर में मौत
तीसरा हादसा गुमानपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। कुलदीप नामक युवक अपने दोस्तों के साथ उद्योग नगर के बॉम्बे योजना से दशहरा मेला देखने जा रहा था। इसी दौरान फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कुलदीप का अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ी, शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान अचेत होकर गिरे