नागौर जिले में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पांचौड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को उसके ही खेत से भारी मात्रा में डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 14 क्विंटल 41 किलो 780 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 20 लाख रुपये आंकी गई है। इस सफलता को नागौर पुलिस के नए अभियान ‘ऑपरेशन नीलकंठ: जहर के खिलाफ, समाज के साथ’ के तहत एक अहम कदम माना जा रहा है।
गहरे गड्ढे में छिपाई थी नशे की यह बड़ी खेप
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेड़ गांव निवासी श्रवणराम पुत्र मामराज विश्नोई ने अपनी ढाणी के पीछे खेत में एक गड्ढा खोदकर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त छिपा रखा है। इस सूचना के आधार पर पांचौड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर दबिश दी। खेत की तलाशी लेने पर एक गहरा गड्ढा मिला, जिसमें 50 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ था। कुल वजन 14 क्विंटल 41 किलो 780 ग्राम निकला।
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से आया और इसे कहां खपाने की योजना थी।
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: नाथद्वारा जिला अस्पताल से 3 दिन के नवजात की चोरी, नर्स की वेशभूषा में आई युवती CCTV में कैद
नशे के खिलाफ नागौर पुलिस का सशक्त अभियान
नागौर जिले के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवाहा की अगुवाई में नशे के खिलाफ एक बहुस्तरीय और समर्पित अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाम है ऑपरेशन नीलकंठ। यह नाम भगवान शिव के उस स्वरूप से प्रेरित है, जिन्होंने समुद्र मंथन के समय जहर पीकर सृष्टि की रक्षा की थी। उसी भावना को आत्मसात करते हुए पुलिस समाज को नशे के जहर से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है।
ऑपरेशन नीलकंठ के दो प्रमुख चरण
प्रथम चरण: प्रवर्तन (Enforcement) इस चरण में पुलिस पूरी आक्रामकता के साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, वितरण और नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने में लगी है। चिन्हित ड्रग हॉटस्पॉट्स पर लगातार छापामारी की जा रही है। साइबर मॉनिटरिंग, खुफिया जानकारी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। स्कूल, कॉलेज, ढाबे, रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान अपराधियों पर एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई और उनकी संपत्तियों की जब्ती की जा रही है।
द्वितीय चरण: जन-जागरूकता (Engagement) इस चरण में पुलिस समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर एक नैतिक और सामाजिक आंदोलन खड़ा कर रही है। इसमें NGO, NSS, NCC, स्कूल-कॉलेज और युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि नशे के खिलाफ जनसंपर्क आधारित मोर्चा भी मजबूत हो।
अभियान के उद्देश्य स्पष्ट और सशक्त
नागौर पुलिस के इस अभियान के उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना, नशे से जुड़े अपराधों की कमर तोड़ना, युवाओं को राह भटकने से बचाना, एक सुरक्षित, सशक्त और जागरूक समाज की स्थापना करना है।
यह भी पढ़ें- Balotara: भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर पलटा ट्रेलर, स्टेयरिंग फेल होते ही ड्राइवर-खलासी ने किया ऐसा
नागौर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध मादक गतिविधि की जानकारी या संदेह हो, तो वे गोपनीय रूप से पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें और इस अभियान का हिस्सा बनें।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवाहा ने बताया कि हमारी टीम ने ऑपरेशन नीलकंठ के तहत पांचौड़ी थाना क्षेत्र में तस्कर श्रवण राम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14 क्विंटल 41 किलो 780 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 20 लाख रुपये है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप उसने कहां से और किस उद्देश्य से मंगवाई थी।