नागौर के शहर के नागौरी गेट क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन गणेश मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी के चलते विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट के खिलाफ सर्व हिंदू समाज से जुड़े संगठनों ने डीडवाना-कुचामन जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, डीडवाना के नागौरी गेट के समीप सड़क के मध्य स्थित प्राचीन गणेश मंदिर को लेकर एक युवक द्वारा फेसबुक पर टिप्पणी की गई, जिसे कई लोग आपत्तिजनक मान रहे हैं। युवक की फेसबुक आईडी 'हातिम नीलगर' के नाम से बताई जा रही है। सर्व हिंदू समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गणेश मंदिर हिंदू आस्था का केंद्र है, और इस पर की गई टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ज्ञापन में युवक पर धार्मिक भावना भड़काने, सौहार्द बिगाड़ने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
क्या लिखा गया था सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पोस्ट में सार्वजनिक स्थलों पर मंदिरों के निर्माण को लेकर सवाल उठाए गए थे। पोस्ट में लिखा गया कि ये जगह-जगह सड़क पर मंदिर बनाकर देश की सुंदरता खराब करते हैं, रोड जाम करवा देते हैं। मंदिर बनाना है तो एकांत में, जंगल में बनाओ जहां किसी को परेशानी न हो...पोस्ट में आगे मंदिरों को लेकर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियाँ भी की गईं, जिन्हें लेकर समुदाय विशेष में असंतोष देखा जा रहा है।
पढ़ें: खेल-खेल में बच्ची ने निगली चांदी की पायल, जेएलएन अस्पताल में एंडोस्कोपी से सुरक्षित निकाली गई
फोटो वायरल, राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं
इस बीच युवक की एक तस्वीर डीडवाना के वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री यूनुस खान के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, इस संबंध में जब यूनुस खान से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई उत्तर नहीं मिला।
प्रशासन से कार्रवाई की अपील
हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि ऐसी टिप्पणियों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सोशल मीडिया का इस्तेमाल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने के लिए न हो। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।