पुराने शहर के खंडार बस स्टैंड पर एक मनचले की हरकतें उस पर भारी पड़ गईं। मनचले की हरकतों से परेशान होकर महिला ने युवक की जमकर धुलाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जिसमें महिला युवक को पीटती हुई साफ दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक महिला बालेर से अपने दो बच्चों के साथ एक प्राइवेट बस में सवार होकर सवाई माधोपुर आई थी, जहां उसका पति उसे लेने आने वाला था। बालेर से बस में बैठते ही एक शराबी युवक महिला के पीछे पड़ गया और रास्तेभर अश्लील हरकतें करता रहा।
ये भी पढ़ें: Kota News: कोटा के इस इलाके में पैरों तले रौंदा जाता है रावण, बीते 150 साल से चली आ रही है परंपरा
सवाई माधोपुर पहुंचने पर महिला का गुस्सा फूट पड़ा। उसने पहले अपने बच्चों को बस से नीचे उतारा और फिर युवक की जमकर पिटाई कर दी। करीब 10 से 15 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस बीच मौका मिलते ही युवक वहां से भाग खड़ा हुआ।
कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।