सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमा पर स्थित कांटड़ा बनास नदी क्षेत्र में अवैध बजरी भंडारण के खिलाफ रात को सवाई माधोपुर और करौली पुलिस एवं प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में लगभग 2800 टन अवैध बजरी के अलग-अलग आधा दर्जन स्टॉक जब्त किए गए।
सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमा पर बनास नदी में अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। करौली जिले के खनिज सहायक अभियंता धर्मसिंह मीणा ने करीब 2800 टन अवैध बजरी के आधा दर्जन स्टॉक जब्त किए।
यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे
कार्रवाई के दौरान सपोटरा पुलिस उपाधीक्षक कन्हैयालाल, मलारना डूंगर तहसीलदार रामजीलाल मीणा, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। इसी तरह सपोटरा राजस्व विभाग की टीम भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रही। संयुक्त रूप से जब्त किए गए अवैध बजरी भंडारण को सपोटरा पुलिस और राजस्व विभाग की सुपुर्दगी में दिया गया।