सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व के हिंसक वन्यजीवों का जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र के नजदीक आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणथंभौर के हिंसक वन्यजीव आये दिन जंगलों से निकलकर गांवो के नजदीक पहुंच रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
ताजा मामला रणथंभौर से सटे खंडार क्षेत्र के कुरेड़ी गांव का है। जहां आज एक टाइगर रणथंभौर के जंगल से निकलकर गांव की आबादी क्षेत्र के नजदीक खेतों में आ गया। गांव के नजदीक खेतों पर टाइगर को देखकर एक बार तो ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने खेतों पर बेखौफ अंदाज में चहलकदमी कर रहे टाइगर का अपने मोबाईल से वीडियो भी बना लिया और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को टाइगर के मूवमेंट की जानकारी दी।
वन विभाग की टीम ने शुरू की मॉनिटरिंग
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग शुरू कर दी ,वन विभाग की टीम लगातार टाइगर के मूवमेंट पर नजरें बनाये हुए है। वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले खेतो व जंगल की तरफ नही जाने की अपील की गई है।
ग्रामीणों के पालतू जानवर हो रहे थे गायब
ग्रामीणों की माने तो पिछले कुछ दिनों से गांव के आस पास खेतों पर टाइगर मूवमेंट बना हुआ है। गांव के लोगों के कई पालतू जानवर लगातार गायब हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को कई दिनों से इलाके में टाइगर मूवमेंट की आशंका थी। हालांकि उन्हें अब तक टाइगर नजर नहीं आया था।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh: एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में महापंचायत, पंजाब-हरियाणा से जुटे हजारों किसान; इंटरनेट बंद
फसल की रखवाली करने जाने में भी कतरा रहे किसान
आज गांव के नजदीक खेतों पर जब ग्रामीणों को एक टाइगर चहलकदमी करता नजर आया तो ग्रामीणों का अंदेशा सच साबित हुआ और टाइगर को देखकर ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गये। इलाके में टाइगर मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों में डर और दहशत व्याप्त है। अब ग्रामीण अपने खेतों पर फसल की रखवाली करने जाने में भी कतरा रहे हैं।